वर्तमान समय में यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर के स्वतंत्रता की सारी हदें पार करते चले जा रहे हैं चाहे देश के प्रधानमंत्री को चाहे देश के मुख्यमंत्री को चाहे विपक्ष के किसी नेता को चाहे किसी की राजनीतिक दल के किसी भी नेता को अपमानित करके और खुद को अभिव्यक्ति की आजादी के स्वतंत्र पक्ष के रूप में प्रस्तुत करते हैं परंतु यह कहां तक उचित है किसी का भी अपमान किया जाना उचित नहीं है लेकिन वर्तमान में आप देखेंगे विभिन्न प्रकार के असामाजिक तत्वों के द्वारा अलग अलग मायावी रूप में वीडियो बनाए जाते हैं जिनको समाज में एक गलत असर के रूप में देखा जा रहा है समाज उसे स्वीकार करता है मांग लेता है परंतु उसने वास्तविकता नहीं होती है और हमारे समाज की एक सबसे बड़ी कमी है कि वह कोई भी चीज को देखता है और उसको तुरंत स्वीकार कर लेता है उसे अपने मस्तिष्क के द्वारा तनिक भी यह विचार विमर्श नहीं करता कि उक्त वीडियो प्रकरण कैसा है यह वास्तव में सही है या गलत है इसका निर्धारण स्वविवेक से नगर की छवि चित्र और वीडियो में दिखाई गई बातों को ही सही मान लेता है परंतु या कतई उचित नहीं है यह हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे समाज के लिए अत्यंत घातक है हमें इस घातक समस्या से लड़ने के लिए तैयार होना होगा अन्यथा हम जीवन के ऐसे दौर में प्रवेश करते चले जा रहे हैं जहां व्यक्ति की आजादी के रूप में किसी के भी सम्मान को ठेस पहुंचाई जा सकती हैं उक्त प्रसंग को उदाहरण के तौर पर देखें कोई एक राजनीतिक दल का कार्य करता है जो राजनीतिक दल के सम्मान में अन्य दूसरे राजनीतिक दल के नेताओं के संदर्भ में ऐसी ऐसी टिप्पणियां करता रहता है जो कि कतई सही नहीं होती है यह जानते हुए भी परंतु दूसरे दल को या दूसरे दल के नेता को नीचे दिखाने के लिए समाज में गलत राय बनाने के लिए इस तरीके की अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं और बचाव के लिए आजादी का सहारा लिया जाता है क्या आजादी ज्यादा है कि किसी के मन को आहत करने की छूट दे दी जाए नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए हमारी सरकारों को और हमारे समाज को भी मिल कर के कुछ ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि व्यक्ति की आजादी पर थोड़ा सा नियंत्रण हो
आज हम आजाद भारत के नागरिक हैं परंतु आजादी का वास्तविक मतलब दम होता है जबकि आजाद भारत के सभी हिस्से सही तरीके से कार्य करें और एक दूसरे को दिखाओ दिखाने की आवश्यकता ना हो वर्तमान समय में इस मानसिकता से ग्रसित हैं कि जो भी करते हैं तुरंत एक फोटो खींचो स्टेटस अपडेट करो तुरंत ट्विटर पर डालो चाहे वह सरकार का हो या समाज का अंग है जरा सा भी कहीं कोई गलती होती है तो उसे समाज के लोग तुरंत फोटो खींचो तुरंत सरकार को लिखो और वह भी सोशल मीडिया के माध्यम से या परंपरागत तरीके से जो भी विधि तरीका है किसी भी चीज की शिकायत करने का उस तरीके का उपयोग किया जाना उचित नहीं है हर बात को सोशल मीडिया पर लाया जाना कहां तक उचित है और दूसरी चीज अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बैठक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर प्रकाशित करके यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य से कष्ट दूर हो गए हैं ऐसा तो नहीं हो सकता है इतने पढ़े लिखे समझदार अधिकारी लोग मीडिया के माध्यम से दिखाने का प्रयास करते हैं अखबार मीडिया के हर एक जगह पर सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज है वह है दिखावा हम दिखावे की दुनिया में बहुत ही आगे बढ़ते चले जा रहे हैं हम अगर अन्य देशों से तुलना करें तो पैसों में आज इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हम उसके आगे बहुत ही बने हैं आज भी अगर हमें किसी भी चीज की आवश्यकता होती है खास करके इलेक्ट्रॉनिक्स तो हम विदेशों पर ही निर्भर हैं हमें हमारे देश में इस तरीके का दोषारोपण करने से अच्छा है कि तकनीकी के विकास की तरफ अग्रसर हूं उसमें खुद को अपने समाज को आगे लेकर जाएं आज भी हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं इन समस्याओं से लड़ने के लिए हम अपने आने वाली पीढ़ी को तैयार करें कि हम अपने छोटे-छोटे उस काम को सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहें हम जैसे हजारों लोग कर रहे होंगे और उसको पोस्ट कर रहे हैं हमें इस मानसिकता से दूर निकलने की आवश्यकता है हमें विज्ञान तकनीक एवं अध्यात्म को विकसित करने की आवश्यकता है अध्यात्म जिसके ऊपर कभी भारत विश्व गुरु रहा है जिसमें वर्तमान समय में भारत दर्द हो रहा है बहुत ही पीछे है ऐसा महसूस होता है क्योंकि आज भी हम कुछ भी आवश्यकता की मशीनरी है बाहर से ही खरीदते हैं अपने आप इस तरीके की तकनीकों का अभाव
क्या हमारा समाज आज इस दिशा में भागता चला जा रहा है भागता सुना जा रहा है क्या समाज के लिए वही सबसे बेहतरीन दिशा है हमारे देश के सभी नागरिकों को अपने अधिकार तो याद रहते हैं परंतु अपने कर्तव्य नहीं अपने कर्तव्य का निर्वहन करना तो दूर की बात है अपनी संस्कृति ही भूल रहे हैं लोग इस सोशल मीडिया के जमाने में सिर्फ दो चीजें बेची हैं एक कि पैसा कैसे आएगा कमाई कैसे होगी और दूसरा कि उस पैसे को हम कैसे खर्च करें कि लोग देख सकें कोई भी चीज़ में नहीं है कि हम हमें हमारे समाज में संस्कार और संस्कृति कैसे जीवित रहेगी और उस संस्कार और संस्कृति से हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे सही हो पाएगी इसकी किसी को ना तो भी चिंता है और ना ही कोई इस पर चिंतन करना चाहता है वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना भी वक्त नहीं है कि वह अपने अपनों का हाल चाल पूछ सकें परंतु हम अपनी जिंदगी में अपनी ही जिंदगी से अपनों से इतने दूर होते चले जा रहे हैं कि हम आपस में पास रहते हुए हाथ में एक मोबाइल और उसी पर पूरी जिंदगी निर्भर जीवन का हर एक काम जीवन का हर एक काम हमारा जो है वह इसी मोबाइल पर निर्भर हो गया है और सिर्फ और सिर्फ मशीनों पर निर्भर होते हुए चले जा रहे हैं और तरीके से श्रम करने की मानसिकता तो समाज में रही ही नहीं है हर व्यक्ति चाहता है कि हम कोई भी काम हो मशीनी तरीके से करें परंतु हमें कुछ ऐसे भी तरीके अपनाने होंगे जिसमें मशीनों के साथ साथ हम बहुत ही शर्म भी कर सके और ऊर्जा की बचत हो सके और हमारे समाज का विकास हो सके है इसके अतिरिक्त एवं बिजली उपयोग में लाई जाती है विकास हो पाएगा एवं हमारे शरीर के विकास के साथ में रोग और बीमारियां दूर भागेगी और उससे उत्पन्न ऊर्जा का हमारे समाज में उपयोग होगा जिससे कि रोते हैं उदाहरण के तौर पर यदि हम हैंडपंप से 500 लीटर पानी प्रतिमा भरते हैं तो हम यह मानकर चलते हैं कि हमने एक टंकी पानी भरने को खर्च की हुई बिजली की बचत की है और अगर इतनी ही बिजली की बचत की इतनी बिजली पैदा होने में जितना प्रदूषण पैदा होता है उतने प्रदूषण को कम किया है सिर्फ एक व्यक्ति के आंकड़ा है परंतु समाज के सभी लोग ऐसा करें तो यह आंकड़ा बढ़ाया जा सकता है और प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकता है हमें अपने दैनिक जीवन में सामान्य उपयोग के लिए चलने फिरने हेतु धुआं रहित वाहनों का उपयोग करना चाहिए एवं डीजल पेट्रोल चीजों के जलने से पैदा होने वाली खतरनाक से बचना चाहिए
में मैं यह नहीं कहता कि मुझे आदिम जमाने में ही जीना चाहिए परंतु अपनी संस्कृति को ना बोल करके हमें संस्कृति विज्ञान तकनीकी एवं संवेग का सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है विगत 10 वर्षों में जिस तरीके से तकनीकी में विकास हुआ है और इसने हमारी जीवनशैली को बदल कर के रख दिया है उससे भविष्य में शरीर में विभिन्न प्रकार की अन्य नई बीमारियों की जन्म होने की संभावना पाई जाती है उदाहरण के तौर पर मोबाइल जैसी तकनीक से होने वाला विकरण शरीर के लिए घातक हो सकता है मोबाइल के प्रति एकाग्रता मस्तिष्क के लिए घातक हो सकती है मोबाइल का दुरुपयोग वाहन चलाते समय जीवन के लिए घातक हो सकता है एवं हर चीज के लिए प्रत्येक चीज के लिए मोबाइल पर निर्भर हो जाना पूरी जीवन शैली को नियंत्रित करता है प्रातः उठकर के भ्रमण करने का कार्य ना होकर के प्रात उठकर के लोग इंटरनेट पर भ्रमण करते हैं जिससे शारीरिक श्रम नहीं होता है और शारीरिक से हमारी जीवनशैली में बड़ा ही अप्रत्याशित परिवर्तन होता है जो भविष्य में एक बड़ी बीमारी के रूप में सामने आएगा और उस समय हम लोग लाचार होंगे इसलिए आ सकता है अभी से सचेत होने की एवं सचिव हो करके अपनी जीवनशैली को सुधारने की हमें जुड़ा रहने की जरूरत है हमें अपना मोबाइल का उपयोग करना चाहिए परंतु किसी चीज का आवश्यकता से अधिक उपयोग ना हो आवश्यकता से अधिक घातक हो सकती हैं